First slide
दृष्टि, मिशन और दर्शन
दृष्टि

एक ऐसी स्वस्थ दुनिया का निर्माण करना, जहाँ योग हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा हो; जहाँ सभी लोग शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए निरंतर योग का अभ्यास करते हों। गुजरात राज्य योग बोर्ड का प्रयास है कि योग को शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में समग्र रूप से एकीकृत किया जाए, जिसका उद्देश्य लोगों को उनकी आंतरिक संभावनाओं की खोज के लिए प्रेरित करना और उनके शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाना है।

मिशन
व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं, बल्कि परिवारों और गुजरात के विभिन्न समाजों में सम्पूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित हो सके, इसके लिए योगाभ्यास को प्रोत्साहित करना।
योग का ज्ञान और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्ति योग के मूल्यों, सिद्धांतों, क्रियाओं और दर्शन को सही रूप से समझ सकें।
योग की प्राचीन पद्धति में रुचि रखने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को जोड़ने के लिए सहयोग प्रदान करना।
ऐसी योग पद्धति को प्रोत्साहित करना, जिससे समाज के हर वर्ग और प्रत्येक क्षमता वाले व्यक्ति सहजता से जुड़ सकें।
योग के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना, ताकि इसके लाभ और प्रभाव को और बेहतर तरीके से समझा जा सके।
गुजरात में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभिन्न संबंधित क्षेत्रों में योग को शामिल करने वाली नीतियों का समर्थन करना।
हर व्यक्ति को योग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सक्षम बनाना और उनके अनुभव के माध्यम से अन्य लोगों को प्रोत्साहित करना।
गुजरात में योगाभ्यास को सरलता से लागू किया जा सके, ऐसा अनुकूल वातावरण तैयार करना।
दर्शन

एक ऐसे विश्व की कल्पना कीजिए, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति अपने आंतरिक अस्तित्व से एकाकार हो, संतुलित और शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहा हो। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सभी लोग एक साथ योगाभ्यास से जुड़े हों। गुजरात राज्य योग बोर्ड के रूप में हमारा विश्वास है कि योग जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक सटीक और प्रभावशाली उपाय है। हमारे लिए योग एक समग्र पद्धति है, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विधाओं का समन्वय करके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है। हमारा दृष्टिकोण है कि योग के माध्यम से हर कोई लाभ प्राप्त कर सकता है, और योग में समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने, एकरूपता स्थापित करने तथा सकारात्मक परिवर्तन लाने की अद्भुत शक्ति निहित है।

गुजरात सहित पूरे विश्व में योग का अभ्यास, प्रचार और प्रसार करके योग को सभी तक पहुँचाना हमारा उद्देश्य है।
Subscribe to Newsletter
© 2025 Gujarat State Yog Board